ASANSOL

सिलिंडर के साथ प्रदर्शन, पीएम-दिलीप का पुतला फूंका

https://www.facebook.com/BANGALMIRROR/videos/270097714517204/

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : पेट्रोल, डीजल व एलपीजी की कीमतों में वृद्धि तथा बढ़ती महंगाई के खिलाफ आसनसोल के हाटन रोड मोड़ के पास आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की ओर से  सिलिंडर के साथ प्रदर्शन किया गया। यहां जीटी रोड जाम कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया।

इस दौरान संबोधित करते हुए कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता शाहिद परवेज ने कहा कि दिन पर दिन देश सहित राज्य में महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्राल-डीजल और रसोई गैस की कीमत प्रत्येक दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा जिसके कारण सभी सामग्री की कीमत बढ़ रही है। देश के माध्यम व निम्नवर्ग के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। देश में पूंजीपतियों की सरकार चल रही है। ऐसी सरकार को अविलंब हटाना होगा। समय रहते नहीं हटाया गया तो यह सरकार देश को पूंजीपतियों के हाथों बेच देगी।  

प्रसेनजीत पुइतंडी ने कहा कि बंगाल की सबसे बड़ी पूजा दुर्गा पूजा होती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मां दुर्गा के बारे में अपमान जनक बातें कही है। राज्य की जनता उन्हें इस अपमान जनक बात के लिए कभी माफ नहीं करेगी। मौके पर शाह आलम खान,  मो.सगीर, सौभिक मुखर्जी, रूपोज्योति राय, राजू दत्ता, गणेश ठाकुर, शंकर ठाकुर, ताप्ती मुखर्जी, फवाद खान सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *