Raniganj चेंबर कैंप में रिकॉर्ड 52 लाख की आय नगर निगम को
बंगाल मिरर, रानीगंज: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में पिछले 20 दिनों से चला आ रहा ट्रेड लाइसेंस शिविर आज समाप्त हुआ । इसमें रानीगंज और आसपास के लोगों ने तकरीबन 1400 फार्म जमा किए हैं एवं उसमें पिछले 14 दिनों के शिविर में कुल 588 व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस वितरित किया गया। गौरतलब है कि कुल 5214000 रूपया के कलेक्शन के साथ पूरे आसनसोल नगर निगम में रानीगंज का बोरो दो सर्वप्रथम है ।
इस में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों का प्रयास सराहनीय एवं अतुलनीय है और समाज एवं व्यवसायियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है । चेंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि पिछले 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक कुल 10 दिन एवं 15 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक कुल 4 दिन ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों के अलावा चेंबर के पदाधिकारियों एवं कमेटी मेंबरों की टीम ने दिन रात मेहनत कर व्यवसायियों के लिए इस काम को आसान बनाया एवं हर संभव सहायता की ताकि रानीगंज के व्यवसायियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
चेंबर के निगम संबंधी कार्यों की कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में जो फॉर्म जमा हो चुके हैं उन लोगों का भी ट्रेड लाइसेंस जल्दी ही वितरित कर दिया जाएगा और इसमें अगर किसी को कोई दिक्कत आती है तो उनसे या अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और अपनी बातों को रख सकते हैं। शनिवार की शाम ट्रेड लाइसेंस शिविर में उपस्थित के सभी अधिकारियों का सम्मान किया गया । चेंबर के अभूतपूर्व प्रयास से क्षेत्र के व्यवसायियों को बहुत अधिक लाभ हुआ है और व्यवसाई काफी खुश हैं। आसनसोल नगर निगम के प्रशासक समिति के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने काफी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि रानीगंज के व्यवसायियों ने इस शिविर के प्रति जो उत्साह दिखाया है। वह अनुकरणीय है और क्षेत्र के लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास दर्शाता है।