परिवर्तन यात्रा : भाजपा का दावा ऐतिहासिक, टीएमसी ने कहा सुपरफ्लाप
बुआ -भतीजा रहे निशाने पर
बंगाल मिरर, आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा रविवार को आसनसोल में आयोजित हुई। इसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी आकर्षण का केन्द्र रहे।
परिवर्तन यात्रा उषाग्राम से शुरू होकर हट्टन रोड मोड़ तक आई। यहां सभा का आयोजन किया गया। । इस दौरान शुवेंदे अधिकारी ने निशाना साधते हुए कहा कि संयोग देखिए वह कोयलांचल पहुंचे और सीबीआई सीधे कोयला चोर के घर पहुंच गई है, उसका जेल जाना तय है। उन्होंने ममता बनर्जी को घुसपैठियो की फुफु और रोहिंग्या की खालू बताया। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने भी तीखा हमला बोला। उन्होंने भोजपुरी में भी संबोधित किया।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद अर्जुन सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अग्निमित्रा पाल, भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी,कृष्णा प्रसाद अरिजीत राय, सुधा देवी, शंकर चौधरी, मदन चौबे, नबनीता बनर्जी आदि थे। भाजपा नेताओं ने जहां परिवर्तन यात्रा को ऐतिहासिक होने का दावा किया। वहीं टीएमसी प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू ने इसे सुपरफ्लाप बताते हुए कहा कि झारखंड एवं आसपास के जिलों से भी भाजपा समर्थक लाकर भीड़ नहीं जुटा पाई। राज्य में फिर से टीएमसी सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही टीएमसी जवाबी सभा करेगी।