ASANSOL

तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ जिला सचिव बनने पर मुकेश झा को बधाईयो का तांता

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल की अग्नि कन्या भवन में तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों तथा ब्लॉक प्रेसिडेंटओं की घोषणा आज की गई। जिला सचिव के रूप में एक नाम मुकेश झा का भी है। जो सोशल मीडिया में तृणमूल पार्टी के लिए काफी सक्रिय हैं।

Mukesh jha

उनसे संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत खुशी की बात है अच्छे काम करने का मुझे इनाम मिला है। उन्होंने ममता बनर्जी विवेक गुप्ता और वो मनोज यादव को इसके लिए धन्यवाद दिया। उनके दोस्त और उनके साथ रहने वाले लोगों में भी काफी खुशी देखी गई।

मनोज रजक बिमल जालान रिंकू साह ने कहा कि मुकेश 5 सालों से आसनसोल हिंदी अकेडमी से जुड़े हुए थे हिंदी तथा हिंदी के विकास के लिए मनोज यादव के साथ सहयोगी की भूमिका निभा कर काफी काम किया है। तृणमूल पार्टी के लिए भी काफी कुछ कर रहे है। सोशल मीडिया का काम हो, बूथ लेवल का काम हो, द्वारे द्वारे सरकार का काम हो, डोर टू डोर प्रचार में शामिल होता है। वह एक शिक्षक होने के साथ-साथ काफी सक्रिय कार्यकर्ता भी है। तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की सूची में उसका नाम होना यह दर्शाता है कि जो काम करते हैं उसको कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *