ASANSOL

Coal Smuggler लाला की अकूत संपत्ति की लिस्ट सौंपी सीबीआई ने

बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल: Coal Smuggler लाला की अकूत संपत्ति की लिस्ट सौंपी सीबीआई ने आसनसोल हज़ारो करोड़ के कोयला तस्करी मामले में फरार चल रहे कुख्यात कोयला तस्कर अनूप माझी उर्फ लाला के खिलाफ सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है 17 फरवरी 2021 को आसनसोल सीबीआई अदालत में सीबीआई ने लाला उर्फ अनूप माझी के देश एवंग बिदेश में कुल 70 संपत्ति का लिस्ट अदालत में जमा किया ।


गौ तस्करी CBI चार्जशीट

जिसकी कुर्की ज़ब्ती की जानी है लाला का कुर्क की जाने वाली सम्पति की कीमत कुल एक हज़ार करोड़ आंकी गयी है इसके साथ साथ सीबीआई ने लाला के कोयला के काले साम्राज्य में ट्रांसपोर्टिंग का काम देख रहे रत्नेश बर्मा की चल अचल संपत्ति कुर्क करने की लिस्ट भी आसनसोल सीबीआई अदालत को सुपुर्द किया सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कोयला तस्करी की काली कमाई से लाला ने बैंकाक सिंगापुर दुबई लंदन एवंग यूरोपियन कन्ट्रीज में होटल रिसॉर्ट्स बनाई है।

जिसका ब्यौरा सीबीआई ने बिदेश की सरकारों से मंगा लिया है इसके अलावा लाला का पुरुलिया के भमुरिया गाँव मे काफी ज़मीन शानदार रिसोर्ट कोलकाता में होटल फ्लैट अपार्टमेंट दिल्ली अहमदाबाद मुम्बई मद्रास बंगलोर में शॉपिंग मॉल अपररमेंट्स एवंग ज़मीन सामिल है सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द सीबीआई कोयला तस्करी के मामले में आरसीटी संख्या 20 /22 में पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी जिंसमे लाला उर्फ अनूप माझी त्रिंका नेता बिनय मिश्रा कोयला कारोबारी नीरज सिंह एवंग अमित सिंह तथा रत्नेश बर्मा को भगोड़ा दिखाकर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

सनद रहे कि दिसंबर 2020 में लाला उर्फ अनूप माझी तथा रत्नेश बर्मा के खिलाफ आसनसोल सीबीआई अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था तथा 11 जेनुअरी 2021 को लाला एवंग रत्नेश को भगोड़ा घोषित कर उनके आवास पर नोटिस चिपकाया गया था कि यदि दोनों लोग 11 फरवरी 2021 तक अदालत में हाज़िर नही होते है तो उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी ।

Coal Smuggler लाला के बाद कोयला तस्करी में त्रिंका नेता बिनय मिश्रा के खिलाफ अदालत ने लुक आउट नोटिस जारी किया तथा उसे भगोड़ा घोषित कर उसे अदालत में 20 मार्च 2021 तक हाज़िर होने की मोहलत दी नही तो बिनय मिश्रा की संपत्ति भी कुर्क कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *