ASANSOL

तृणमूल नेता विशुदेव नोनिया ने बुधा मैदान मे होने वाले हिंदी भाषी सम्मेलन स्थाल की तैयारियों का लिया जायजा

बंगाल मिरर, आसनसोल, – 28 फरवरी को आसनसोल के बुधा मैदान मे एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा । यह सम्मेलन मुलाता शिल्पांचल के हिंदी भाषी समाज का सम्मेलन होगा । आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के श्रम और कानुन मंत्री मलय घटक के निर्देश पर और शिल्पांचल के कद्दावर नेता विष्णुदेव नोनिया की अगुवाई मे इस विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा

जिसमे पश्चिम बर्दवान जिले के कोने कोने से करीब 15 हजार हिंदी भाषी लोगों के जुटने की संभावना है जिसमे आम जनता के साथ साथ हिंदी भाषी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के भी शामिल होने की संभावना है ।

इस संदर्भ मे पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के सचिव और जिला परिषद विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि 28 तारीख को यहां हिंदी भाषीयो की एक विशाल जनसभा होगी । आज उन्होंने उसी जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया ताकि सम्मेलन मे आने वाले किसी को कोई परेशानी ना हो इस मौके पर उनके साथ आसनसोल दक्षिण विधानसभा के ब्लाक दो के युवा अध्यक्ष संजीत मुखर्जी भी उनके साथ थे । । उन्होंने कहाँ को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां कभी कामयाबी नही मिलेगी |

Leave a Reply