ASANSOL

तृणमूल को नहीं पड़ेगा कोई फर्क : दासू

बंगाल मिरर, आसनसोल: जितेंद्र तिवारी के भाजपा में शामिल होने पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश टीएमसी सचिव सह जिला को-आर्डिनेटर वी. शिवदासन दासू ने कहा कि जितेन्द्र तिवारी के जाने से तृणमूल कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमलोगों को पहले से पता था कि वह भाजपा में जा रहा है। उसके जाने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता ही उसे स्वीकार नहीं करेंगे। तृणमूल को इससे कोई क्षति नहीं होगी, बल्कि टीएमसी और मजबूती के साथ एकजुट होकर लड़ेगी।

One thought on “तृणमूल को नहीं पड़ेगा कोई फर्क : दासू

  • UJJAL GARAIN

    Perhaps he has taken the biggest risk of his political career

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *