ASANSOL

थाना पर पथराव तथा वाहनों पर तोड़फोड़ में एक गिरफ्तार

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत जीटी रोड पर सड़क हादसे में रेंगनियापाड़ा के युवक विकास घोष(30) की मौत के बाद थाना पर हुए पथराव तथा वाहनों पर तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी बंटी वर्मा को आसनसोल कोर्ट में चालान किया।

मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने 18 नामजद समेत 200 से लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गौरतलब है कि देर रात सड़क हादसे के बाद दक्षिण थाना के समक्ष आक्रोशित लोगों ने भारी हंगामा किया था। लोग घातक वैन के चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वह लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे। लोगों ने पुलिस के वाहनों के साथ ही वहां खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ की थी। वहीं थाने पर भी पथराव किया था।

Leave a Reply