ASANSOLASANSOL-BURNPURHealth

Free Health Camp शहर में 5 से 9 तक, उठायें लाभ

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल : आसनसोल शहर के विभिन्न हिस्सों में 5 से 9 मार्च तक विभिन्न दिनों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर Free Health Camp का आयोजन किया जा रहा है। विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद इस कैंप का लाभ उठा सकते हैं। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम निशुल्क जांच करेगी। इसकी शुरुआत मारवाड़ी युवा मंच के शिविर से होगी।


कल महावीर स्थान में नेत्र जांच कैंप 


 5 मार्च यानि की कल महावीर स्थान में नेत्र जांच कैंप का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा किया जायेगा। मायुमं  शाखा अध्यक्ष अभिषेक केडिया एवं पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने बताया कि आसनसोल पुनर्दृष्टि की टीम शिविर में नेत्र जांच करेगी। डा. प्रवीण राय समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहेंगे। कैंप में फ्री में जांच की जायेगी। जिनके आंखों में आपरेशन की जरूरत होगी। उनका आपरेशन भी किया जायेगा।


पीबीडीसीसीआई का कैंप 7 को भगत सिंह मोड़ के निकट


पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आगामी 7 मार्च रविवार को भगत सिंह मोड़ के निकट द मिशन अस्पताल दुर्गापुर के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। चैंबर अध्यक्ष वीके ढल्ल व महासचिव जगदीश बागड़ी ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यहां मिशन अस्पताल की टीम जांच करेगी।


देंखे सूची शिविर में कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध

Free Health Camp

सिंघानिया भवन में  स्वाति फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 7 को

वहीं इसी दिन एनएस रोड सिंघानिया भवन में भी स्वाति फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें द मिशन अस्पताल दुर्गापुर की टीम जांच करेगी। फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सर्राफ एवं मुकेश झा ने बताया कि विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच की जायेगी। 

13 नंबर मोड़ में  8-9 को नेत्र जांच के साथ मिलेगा चश्मा


आसनसोल 13 नंबर मोड़ में आरपीएफ और बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की ओर से चलनेवाले लंगर के 5 साल पूरे होने पर दो दिनों के लिए नेत्र जांच शिविर Free Health Camp आयोजित किया जायेगा। पवन गुटगुटिया ने बताया कि 8 व 9 मार्च को नेत्र जांच का आयोजन होगा। जिसे चश्मा की जरूरत होगी, उसे निशुल्क चश्मा भी दिया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *