तृणमूल का चुनावी गीत मंत्री ने किया लांच
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल का चुनावी गीत मंत्री ने किया लांच . आसनसोल के सेनरेले स्थित श्रमिक भवन में आयोजित बाउरी समाज सम्मेलन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के चुनावी प्रचार के लिए दो गीत लांच किये गये। पूर्व पार्षद सह जिला टीएमसी उपाध्यक्ष सीके रेशमा रामाकृष्णन द्वारा बांग्ला निजेर मेयेकेई चाए शीर्षक से हिन्दी लिखे एवं गाये गये गीत तथा तपन माझी द्वारा बांग्ला गीत आमादेर दीदी आछे को राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने लांच किया।
इस दौरान ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, गुरुदास चटर्जी, एमआइ अख्तर, शहनवाज खान, बाउरी समाज के समीर बाउरी आदि मौजूद थे।