ASANSOLASANSOL-BURNPURPoliticsPOLL 2021

तृणमूल उम्मीदवार के खिलाफ सड़क जाम, प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विवादित अभिनेत्री सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इसके खिलाफ में तृणमूल कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं । शनिवार की शाम कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर विरोध जताया तथा सडक जाम भी किया।

तृणमूल उम्मीदवार के खिलाफ

तृणमूल कांग्रेस के आला नेता पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेताओं पर बाहरी होने का आरोप लगातार लगा रहे थे। लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही अपने ही पार्टी पर बाहरी लोगों को उम्मीदवार के रूप में थोपने का आरोप लगा रहे हैं । आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से इस बार फिल्मी सितारे सायनी घोष को ममता बनर्जी ने उम्मीदवार बनाया है।

तृणमूल उम्मीदवार के खिलाफ

ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के इस फैसले के बाद स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है। इन लोगों ने उसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय उम्मीदवार देने की मांग शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक तापस बनर्जी है, जिन्हें इस बार आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट की जगह रानीगंज से उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave a Reply