Bunrpur में लोकल कैंडिडेट की मांग पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, बर्नपुर : Bunrpur में शुरू हुआ खेला, लोकल कैंडिडेट की मांग पर प्रदर्शन। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र्र्र से अभिनेत्री सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही घमासान शुरू हो गयाा है । स्थानीय तृणमूल कार्यकर्तााााा स्थानीय कैंडिडेट की मांग पर लगातार प्रदर्शन कर रहेे हैं।

एक और जहां सोशल मीडिया पर तृणमूल कार्यकर्ता जमकर भड़ास निकाल रहे हैं । वहीं इलाके में जुलूस प्रदर्शन किए जा रहे हैं । Bunrpur में लोकल कैंडिडेट की मांग पर प्रदर्शन । हीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष भूमिपुत्र लखन ठाकुर को उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात प्रदर्शन किया। वहीं शनिवार की शाम युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से भूमिपुत्र को कैंडल बनाने की मांग पर जुलूस का आह्वान किया गया है।