ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच ने आयोजित किया ने नेत्र जांच शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल: मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने पुनरदृष्टी आई एंड जेनेरल हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क मिक्रोसर्जरी ( I.O.L ) के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 06.03.2021 को महाबीर स्थान मंदिर में आयोजित किया । इस शिविर में कुल 60 लोगो ने नेत्र जांच करवाया जिसमे 12 लोगो में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी। इन लोगो को 09.03.2021 मंगलवार को निःशुल्क मिक्रोसर्जरी के लिए हॉस्पिटल में बुलाया गया है । पुनरदृष्टी की डॉक्टरों की टीम ने बहुत ही अच्छे और सहज ढंग से लोगो की जांच की और सर्जरी की पूरी प्रक्रिया के विषय में अवगत भी कराया।

पुनरदृष्टी की पूरी टीम को आसनसोल शाखा की और से इस सहयोग के लिए अनेक साधुवाद। आज के इस कार्यक्रम में आसनसोल नगरनिगम प्रशाश्कीय बोर्ड के चेयरपर्सन श्री अमरनाथ चटर्जी , महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव श्री अरुण शर्मा , पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अनिल मोहनका , पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री संदीप शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

अमरनाथ चटर्जी ने अपने वक्तव्य में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल शाखा द्वारा किये जा रहे सेवा मूलक कार्यो की प्रशंसा की और आगे भी शाखा जनमानस की सेवा इसी तरह करती रहे उसके लिए प्रोत्साहित भी किया।
आसनसोल शाखा की ओर से अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , अभिषेक केड़िया , संदीप दारूका , विशाल अग्रवाल , विवेक अग्रवाल , बिनय मिहारिया , विकाश जालान , प्रदीप अग्रवाल , गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *