ASANSOLLatestNationalNews

कोयला तस्करी : 4 डीएम को नोटिस, विकास को आज हाजिर होने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर ) : कोयला तस्करी : 4 डीएम को नोटिस, विकास को आज हाजिर होने का निर्देश। हाईकोर्ट के फैसले पर राज्य सरकार द्वारा चैलेंज किए गए मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज। विधानसभा चुनाव से पहले कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है जिसे लेकर पूरे राज्य में हलचल है।

कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने बिनय मिश्रा के भाई बिकाश मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। आज विकास को निजाम पैलेस में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है इसके साथ ही सीबीआई ने 4 जिलों के जिला शासक को नोटिस भेजा है।

File photo

सनद रहे कि कोयला तस्करी मामला संख्या 22/ 20 में आसनसोल सीबीआई अदालत की ओर से कुख्यात कोयला तस्कर लाला उर्फ अनूप माझी एवंग उसके सहयोगी रत्नेश बर्मा के खिलाफ कुर्की ज़ब्ती की नोटिस भी जारी किया गया है एवंग इस संदर्भ में सीबीआई ने लाला के के पूरे भारत मे जहां जहाँ चल अचल संपत्ति है उसे कुर्क करने की प्रक्रिया चला रही है एवंग कुल सम्पति की कीमत 1 हज़ार करोड़ आंकी गयी है

जबकि रत्नेश बर्मा के बर्नपुर में बर्टोरिया में चल अचल संपत्ति पर सीबीआई ने कुर्की ज़ब्ती की नोटिस भी चिपका दी है सनद रहे कि सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कोयला तस्करी का मामला 20 हज़ार करोड़ का आंका गया है जबकि इस मामले में सीबीआई को त्रिंका के राज्य महा सचिब बिनय मिश्रा की तलाश एवं सीबीआई ने बिनय मिश्रा के खिलाफ गौ तस्करी मामले में ओपन वारंट आसनसोल सीबीआई अदालत से हासिल कर लिया है एवंग इंटरपोल के माध्यमसे रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर बिनय मिश्रा को बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *