ASANSOLPolitics

केंद्र पर हमला बोला मलय घटक ने

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल: : राज्य के श्रम कानून मंत्री सा आसनसोल उत्तर के टीएमसी उम्मीदवार मलय घटक ने आज आसनसोल में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि साल 2014 में भी ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करेगी और बाद में वह सही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर राज्य में इसी तरह का रास्ता अपनाया रही है लेकिन बंगाल में वो ऐसा नही कर पा रही है। इस दौरान टीएमसी कर्मियों खेला होबे गाने पर नाचते और झूमते भी देखे गए।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा आईटी सेल के जिला चेयर पर्सन गुलाम सरवर, प्रदेश महासचिव शकील अहमद, महिला नेत्री सीके रेशमा, युवा नेता शाहनवाज खान मोहम्मद इश्तियाक अख्तर, शागिर आलम कादरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply