Bengal Mirror

Think Positive

Bengal Mirror
Bengal Mirror
ASANSOLKULTI-BARAKARPOLL 2021West Bengal

जाने कौन है मीनाक्षी, ममता-सुभेन्दु को देगी टक्कर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : नंदीग्राम मे तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं भाजपा के कद्दावर सुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ माकपा से मीनाक्षी मुखर्जी लड़ेगी चुनाव। जाने कौन है मीनाक्षी, ममता-सुभेन्दु को देगी टक्कर.


मीनाक्षी मुखर्जी, न्याय के लिए हमेशा लड़ाने वाली युवती जन्म कुल्टी के एक छोटे से गांव चलबलपूर, बचपन से पिता जी को राजनीति में देखते देखते DYFI kaझण्डा के तले निचले स्तर से विभिन्न तरह के लड़ाई आनदोलन करते-करते DYFI local committee मे 2005 मे आने के बाद और तीब्र आनदोलन लोकल लोगों के साथ हमेशा खड़े रहते हुए धीरे-धीरे जीला स्तर फिर राज्य स्तर पर अपने आप को प्रमाणित किया, यह कुल्टी कॉलेज से अपनी नौकरी तक छोड़ दी लोगों की सेवा के लिए,

हमेशा लोगों बीच रहने वाली मधुर वाणी जल्दी गुस्सा भी नहीं करती है। लेकिन किसी की समस्या सुनने पर उसके समस्या को अपनी समस्या समझ के समाधान में लग जाना इनकी फितरत है, प्राथमिक शिक्षा चलबलपूर, माध्यमिक जलधी देवी विधालय, उच्च माध्यमिक बेलरूई हाई स्कूल(नियामतपुर),स्नातक बी बी कालेज (आसनसोल),स्नातकोत्तर बर्दवान यूनिवर्सिट, B ed दुर्गापूर से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *