ASANSOLKULTI-BARAKAR

शिल्पांचल में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मना

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक अपने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में गये। भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी आसनसोल, रानीगंज एवं कुल्टी के मंदिरों में गये। ब्रह्माकुमारी संस्थान में भी शिवरात्रि मनाई गई। आसनसोल जीटी रोड महावीर स्थान से शिव बारात निकाली गई।

 रेलपार के आरके डंगाल पंजाबी मोहल्ला के पास शिवरात्रि पर भोग वितरण किया गया। मौके पर मनीष प्रसाद, सुबोध शर्मा, संदीप गुप्ता समेत तमाम की सक्रिय भूमिका रही।

 संजीव यादव, बराकर : महाशिवरात्रि के अवसर पर बीते रात बराकर गवालापट्टी इस्थित बाबा बालकेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर से भोले नाथ की बरात धूम धाम गाजे बाजे के साथ में शिव मन्दिर परिषर से निकल कर पूरे नगर भृमण किया ऊक्त बरात रथ पर सवार शिव भगवान उनके साथ नंदी भिरंगी ,नारद,विष्णु ,ब्रमा ,भुत पिशाच ,यमराज सारे लोग नाचते गाते बारात के साथ चल रहे थे बरात को देखने के लिए जगह जगह लोग रास्ते पे जमे हुए थे । बरात में मुख्य आकर्षण साड,आसनसोल के मशहूर तासा पाटी शिव की बरात थी बरात के साथ बराकर फाड़ी के फाड़ी प्रभारी दल बल के साथ महजूद थे ।

बरात मन्दिर परिषर पर पहुच कर ब्रामणो द्वरा शिव पार्वती की विवाह मंत्र उच्चारण के साथ बाजे गाजे के साथ सम्पन कर लोगो के बीच प्रसाद वितरण किया गया मन्दिर पतिशर में विवाह देखने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ थी ऊक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ,संजीब यादव ,सुरेंद्र यादव,मनोज ,यादव ,मनोज यादव ,मनमोहन साव,उर्फ मोनू,राजेश केशरी डाक्टर रामबालक शर्मा,,बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स के शिव कुमार अग्रवाल , डाक्टर अजय पोदार,,किशोर साव,मनोज अग्रवाल ,नितिन तुलसियान,चंदू साव,जीतू ठाकुर,रामेश्वर भगत की अहम योगदान रहा।मनोज शर्मा, बाराबनी :बाराबनी के विभिन्न हिस्सों भव्य आयोजन किये गये। 

Leave a Reply