Asansol रवीन्द्र भवन के पास भयावह आग
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रविंद्र भवन के पास तक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग कर पूरे सामान राख हो गई घटनास्थल पर दमकल विभाग के प्रमुख लोग आकर आप को काबू में पाया इलाका में पूरा उत्तेजना ट्रैफिक जाम पूरे अंधकार का होने के बावजूद भी दमकल विभाग के कर्मी के लोग आग बुझाने में कामयाब हुए। यूनियन नेता रााजूू अहलूवालिया ने आग बुझाने मे सहयोग किया।