27 करोड़ की धोखाधड़ी में उद्योगपति संजय गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: आसनसोल अपने चाचा के कंपनी के 27 करोड़ के शेयर फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर अपने नाम ट्रांसफर करने के आरोप में आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने कुमारपुर से छापा मारकर भतीजा संजय बंसल एवंग उसके कर्मचारी संजय झा को गिरफ्तार कर शानिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड ओर लिया जबकि रामबाबू बंसल फरार है ।



फतेहपुर निवासी राधा बंसल की ओर से दर्ज प्रथमिकी में कहा गया है कि 6 मार्च 2018 को उनके पति जय प्रकाश बंसल की मौत हो गयी अपने जीवनकाल में जय प्रकाश बंसल उनके भाई राम बाबू बंसल एवं भतीजा संजय बंसल ने माइनिंग एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे एवं उक्त कंपनी में जय प्रकाश बंसल का 13 प्रतिसत का हिस्सेदारी थी जो 27 करोड़ रुपये की थी ।
अपने जीवनकाल में उन्होंने फरवरी 2015 में अपनी पत्नी राधा बंसल एवं पुत्र के नाम वसीयतनामा किया था जबकि आरोपितों ने जनवरी 2018 में एक फ़र्ज़ी दीड ऑफ गिफ्ट बनाकर जय प्रकाश बंसल की उक्त कंपनी की हिस्सेदारी 27 करोड़ अपने नाम रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज में करा ली थी जिंसमे आरोपित संजय जहम ने बतौर गवाह हस्ताक्षर किया था। पुलिसिया जाँच में वह दीड ऑफ गिफ्ट फ़र्ज़ी पाया गया था एवं उसकी सूचना रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज को दी गयी थी।