ASANSOL

उद्योगपति तेजपाल सिंह अपहरणकांड का सरगना चंदन गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: आसनसोल उद्योगपति तेजपाल सिंह अपहरणकांड मामले में राज्य सीआईडी ने सिंगरौली मध्यप्रदेश से छापा मारकर इस कांड के मुख्य सरगना चंदन सोनार उर्फ चंदन कुमार उर्फ चंद्र मोहन को सिंगरौली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर ले आकर शानिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 11 दिन जे पुलिस रिमांड पर लिया

इसके पूर्ब सीआईडी ने जहानाबाद बिहार से छापा मारकर इसके सहयोगी राकेस कुमार को आसनसोल सीजीएम अदालत से 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जबकि इस मामले में अभी तक अभिषेक चौधरी अमित कुमार दीपक कुमार एवंग राहुल कुमार आसनसोल जेल में पिछले 2 साल से कैद है

सनद रहे कि 17 अप्रैल 2019 की सुबह पुलिस के भेष में 2 चारपहिया वाहन से आये अपहरणकर्ताओं ने शालानपुर के नकरज़ोरिया से तेजपाल सिंह का बंदूक की नोक पर अपहरण किया था एवंग उसे 33 दिन तक अपने कब्जे में पटना के श्रीकृष्णापुरी के कनिष्क अपार्टमेंट में रखा था बाद में अपहरणकर्ताओं ने आरा के पियरो के रेलवे क्रासिंग जे पास तेजपाल सिंह के परिजनों से 2 करोड़ 60 लाख रुपया फ़िरौती लेकर उसे जीटीरोड के बरहि टोल प्लाजा पर छोड़ा था

सीआईडी सूत्रों के मुताबिक आरा के पियरो में फ़िरौती के 2 करोड़ 60 लाख रुपया लेने के बाद आरा के जगदीशपुर के जल मीनार के कार्यालय में उन पैसो को मशीन से गिनती की थी एवंग असली है कि नकली उसकी जाँच की थी इसकी बेवस्था आरोपित अमित कुमार ने की थी जो पानी टंकी के मेंटेनेंस का काम करता था पैसे मिलने के बाद पूरा गिरोह क्रेटा एवंग एक अन्य वाहन से बिहार के औरंगाबाद आया था जहाँ आरोपित राहुल कुमार के घर मे सरण लिया था फिर सब लोग झारखंड के देवघर एक बारात में भी आये थे

गौरतलब हो कि चंदन सोनार पिछले 10 साल से गिरफ्तार नही हुआ था एवंग पूरे झारखंड बिहार में इसके नाम पर बहुत आपराधिक मामले है एवंग इस पर 10 लाख का इनाम भी सरकार के तरफ से घोषित है रांची में हुए कई हाई प्रोफाइल ममलव में पुलिस को चंदन सोनार की तलाश थी जिसे राज्य सीआईडी एवंग एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया चंदन सोनार मूलतः बिहार के बैशाली जिला का निवासी है एवंग इसके परिजन सिंगरौली में भी रहते है

Leave a Reply