ASANSOL

डीएवी की शिक्षिका ने दिखाया साहस, मोबाइल छिनतईबाज को दौड़ाकर पकड़ा


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर के ट्रैफिक कालोनी में वीआईपी रोड पर दिनदहाड़े उचक्के ने डीएवी मॉडल स्कूल की शिक्षिका मौमिता चक्रवर्ती का मोबाइल छीन लिया। शिक्षिका ने साहस का परिचय देते हुए छिनतईबाज का पीछा किया। उन्होंने करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ाकर आखिरकार उसे दबोच लिया।

हालांकि इस दौरान छिनतईबाज ने शिक्षिका पर हमला भी किया। शोर-शराबा सुनकर आरपीएफ तथा आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। उचक्के के पास शिक्षिका का मोबाइल फोन बरामद हुआ। लोगों ने पकड़कर उसे आरपीएफ को सौंप दिया।


शिक्षिका मौमिता चक्रवर्ती ने बताया कि वह अपने मित्र के घर जा रही थी। उसी दौरान ट्रैफिक कालोनी के पास स्कूटी खड़ी कर मोबाइल से बात कर रही थी। ब्लूटूथ हेडफोन था, इसलिए वह फोन को बैग में रख रही थी। तभी एक उचक्का उनका मोबाइल छीनकर भागने लगा। उन्होंने भी स्कूटी से उसका पीछा किया। करीब आधा किलोमीटर पीछाकर उसे पकड़ा। वहां लोग भी जमा हो गये। उसके बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया।

Leave a Reply