ASANSOLBusiness

पेंट बाजार में उतरेगी बिरला व्हाइट

बंगाल मिरर, आसनसोल: बिरला व्हाइट द्वारा दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों का डीलर मीट सोमवार की रात आयोजित किया गया। न्यू जयपुर मार्बल हाउस आसनसोल की मेजबानी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व एवं पश्चिम बर्द्धमान के अलावा पुरुलिया एवं बांकुड़ा जिले के डीलर शामिल हुए।

कार्यक्रम में कृष्णम तोदी ने बिरला व्हाइट का एंथेम गाया। इस न्यू जयपुर मार्बल के प्रमुख मुकेश तोदी ने कहा कि बिरला व्हाइट अपने उत्कृष्ट उत्पादों की श्रृंखला बढ़ाने जा रही है। अब कंपनी पेंट बाजार में भी कदम रखने जा रही है। इस दौरान बिरला व्हाइट के छोटू मोदी, प्रणब साहा, सौम्यद्युति चटर्जी ने कंपनी के उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

Leave a Reply