पूजा-अर्चना कर अग्निमित्रा ने शुरू किया प्रचार
बंगाल मिरर, बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रचार की शुरुआत की। बर्नपुर टाउन पूजा मंदिर में पूजा के साथ ही बारी मैदान स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद समर्थकों के साथ बर्नपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। गौरतलब है कि आसनसोल दक्षिण से तृणमूल ने अभिनेत्री सायोनी घोष को प्रत्याशी बनाया है। उन्हें टक्कर देने के लिए फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल को भाजपा ने मैदान में उतारा है।