ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

पूर्व माकपा पार्षद शामिल हुए भाजपा में

बंगाल मिरर धनंजय तिवारी जामुड़िया:जामुड़िया के माकपा के पूर्व पार्षद विष्णु पाठक ने भाजपा का दामन थाम लिया।शनिवार को आसनसोल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन के हाथों पूर्व पार्षद विष्णु पाठक ने थामा भाजपा का दामन।

जानकारी के तौर पर यह बताते चलें कि विष्णु पाठक वर्ष 2005 में जामुड़िया नगरपालिका के  4 नंबर वार्ड क्षेत्र से चुनाव में जीत प्राप्त किए थे।यह अपने कार्यकाल में वार्ड में कई विकास मूल्य कार्य भी करते आए जैसे जामुड़िया बस स्टैंड का निर्माण टैक्सी स्टैंड का निर्माण सड़क निर्माण एवं विभिन्न प्रकार के कार्य कर यह अपना नाम इलाके में चर्चित बनाए रखे थे।

इस विषय में विष्णु पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश का पहचान विदेशों में बनाया है इसके साथ साथ लोगों के लिए कई योजना भी लाए हैं इन सब कार्यों को देखते हुए प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी में आया हूं ताकि पश्चिम बंगाल में भी इस विधानसभा चुनाव में भाजपा काफी मतों से जीत प्राप्त करें और पश्चिम बंगाल में विकास मूल्य कार्य और भी जोर शोर से हो पाए।भाजपा जिला कार्यालय में उम्मीदवार भाजपा के बाराबनी विधानसभा से प्रत्याशी अर्जित राय,पांडेश्वर के उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी,कुल्टी के उम्मीदवार अजय पोद्दार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply