ASANSOL

तृणमूल सरकार के काम ने दुनिया में मिसाल कायम की : मलय

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मलय घटक ने तृणमूल के घोषणापत्र को लेकर नया धर्मशाला में प्रेस कांफ्रेंस किया।

उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घोषणापत्र में वादा किय है कि 
किसानों को सालाना 10 हजार रु दिये जायेंगे  अगर उसके पास 1 कट्ठा जमीन है तो वह किसान को साल में 10 हजार रुपये की मदद करेगीं। कन्याश्री, रूपश्री, स्वास्थशांति, द्वार सरकार जारी रहेगी। साल में 4 बार दुआरे सरकार होगी। राज्य के प्रत्येक घर की न्यूनतम आय सुनिश्चित की जानी है। एक साधारण परिवार में 500। अनुसूचित परिवारों को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। 

 इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त किया जा सकता है। कोई जमानत की आवश्यकता नहीं   स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा। 10 लाख क्रेडिट लिमिट, 4 प्रतिशत ब्याज।  राशन घर तक पहुंचाया जाएगा।   मई से विधवा भत्ता बढ़ाकर 1,000 प्रति माह कर दिया जाएगा।  प्रति वर्ष 5 लाख रोजगार का लक्ष्य।   तृणमूल सरकार के काम ने दुनिया में एक मिसाल कायम की है।

उन्होंने कहा की माँ, माटी मानुष की सरकार जन्म से मृत्यु तक के लिए योजना राज्य में चल रही है। इस योजना से पश्चिम बंगाल के करोड़ो आम जनता लाभांवित हो रह है। बीते नौ वर्ष के शासनकाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल की कायाकल्प ही बदल कर रह दी है।

आज आसनसोल में जिला अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तब्दील हो गया है। जहां आम जनता नि:शुल्क अपनी चिकित्सा करवा सकते है। स्वास्थ्य साथी योजना के तहत लोगों को पांच लाख तक की चिकित्सा नि:शुल्क दिया जा रहा है। कन्याश्री, सबुज साथी योजना और रुपश्री योजना के कारण छात्र-छात्राओं में शिक्षा में सरकार उनका सहयोग कर रही है।

पूरे देश की तुलना में हिंदी भाषा भाषियों को अगर सबसे ज्यादा सम्मान मिला है तो वह ममता बनर्जी की सरकार में मिला है। छात्रों को हिंदी में प्रश्न पत्र, छठ पूजा में छुट्टी, हिंदी भाषा वासियों के लिए नए स्कूल, हिंदी विश्वविद्यालय का निर्माण इन सभी चीजों को ममता बनर्जी की सरकार ने किया है।

 इस दौरान चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट, युवा टीएमसी प्रदेश महासचिव बबीता दास, पूर्व पार्षद सीके रेशमा, उमा सर्राफ, शिखा घटक, बिमल जालान, मुकेश झा, राकेश केडिया, नरेश केडिया, मो. पुतुल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply