मोहिशीला में चुनाव प्रचार से रोका
बंगाल मिरर, आसनसोल : मोहिशीला में चुनाव प्रचार से रोका.आसनसोल दक्षिण के वाममोर्चा समर्थिक माकपा प्रत्याशी प्रशांत घोष को मोहिशीला में शनिवार की सुबह चुनाव प्रचार से रोक दिया गया। उनका आरोप है कि सब अनुमति होने के बावजूद पुलिस ने उन्हें प्रचार नहीं करने दिया। उनका आरोप है कि शासक दल की मिलीभगत से साजिश के तहत उन्हें प्रचार करने से रोका गया है। जबकि यह उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम थे। इसके लिए उन्होंने अनुमति भी ली हुई थी। सिर्फ माइक को लेकर जटिलता थी। लेकिन मौखिक तौर पर कहा था कि माइक का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वह लोग जब एकत्र हुए तो प्रचार से रोक दिया गया।
टीएमसी का कहना है कि उनलोगों का इससे कोई संबंध नहीं है। जनता सीपीएम के साथ नहीं है। अब आयोग से उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो इसमें हमलोग क्या करेंगे।