वार्ड 50 में भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का आरोप, तृणमूल ने बताया नाटक
सूचना पाकर पहुंचे भाजपा उम्मीदवार एवं पुलिस
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि,आसनसोल: आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड में भाजपा समर्थक पर हमला करने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है सूचना पाकर भाजपा उम्मीदवार कृष्णेन्दु मुखर्जी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विनोद दुबे अपने घर की दीवार पर उनके समर्थन में दीवार लेखन कर रहे थे। उसी समय कुछ तृणमूल समर्थकों ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया और कहा कि दीवार लेखन करने से भारी महंगा पड़ेगा। उसे धमकी देकर चले गए। इसकी सूचना मिलने पर वह वह तुरंत अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 50 में पहुंचे।
इसकी सूचना आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस के समक्ष सारी बात विनोद दुबे ने बतायी। उन्होंने कहा कि वह अपने ही दीवार पर भाजपा का चुनाव चिन्ह एवं उम्मीदवार कृष्णेन्दु मुखर्जी का नाम लिखने जा रहे लिख रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी समय स्थानीय कुछ कथित तृणमूल समर्थकों ने आकर उन्हें मारा-पीटा एवं धमकी दी।
इस मौके पर कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कहा कि सोमवार की सुबह थाना में वार्ड के मंडल अध्यक्ष के साथ जाकर लिखित प्राथमिकी दर्ज कराना। इसकी शिकायत पार्टी स्तर से जिला चुनाव अधिकारी से भी की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा से इतना डर क्यों। मनुष्य के गणतांत्रिक अधिकार को हनन करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है।
वही तृणमूल ने कहा कि यह सब नाटक किया जा रहा है वार्ड 50 में भाजपा का कोई नामलेवा तक नहीं है यह तृणमूल का गढ़ है यहां इस तरह अशांति फैला कर भाजपा लोकप्रियता पाना चाहती है।। गौरतलब है कि वार्ड 50 में ही आसनसोल उत्तर कि तृणमूल उम्मीदवार सह मंत्री मलय घटक का पैतृक आवास हैैै। वहीं यह वार्ड उनके छोटे भाई अभिजीत घटक के अधीन है।