ASANSOL

चुनाव से पहले रूठे हुए को मना रहे मलय घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल : चुनाव से पहले रूठे हुए को मना रहे मलय घटक। आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार मलय घटक अपने क्षेत्र में अपने रूठे हुए नेता और कार्यकर्ताओं को मना रहे हैं । वार्ड 43 के आश्रम मोड़ स्थित तृणमूल कार्यालय में मलय घटक ने रबिउल इस्लाम और उनके समर्थकों के साथ बैठक की।

इस दौरान तृणमूल जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी महासचिव अभिजीत घटक, कमलजीत सिंह, जोएब सलीम, फिरोज आलम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply