पांडेश्वर में मिला बम, गरमाई सियासत
बंगाल मिरर, एस सिंह, पांडेश्वर:– विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस ने पांडेश्वर थाना अंतर्गत दान्य खा पाड़ा के खाली मैदान इलाके से छह ताजा बम बरामद किया . घटना से इलाके में दहशत का माहौल है .पांडवेश्वर थाना के पुलिस ने एक खाली मैदान से यह छह ताजा बम बरामद किया . यहां पर बम किसने और क्यों रखा, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. सनद रहे कि चार दिन पूर्व प्योर जामबाद इलाके में एक व्यक्ति के घर में बम बांधने के दौरान बम फट गया था .इस घटना में श्रवण चौधरी नामक एक युवक की मृत्यु भी हो गई है . आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पांडवेश्वर क्षेत्र में बमों का मिलना किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है . वहीं बम मिलने के बाद राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर भाजपा और टीएमसी में वाकयुद्ध शुरू हो चुका है।
नरेन मतलब बम-गोली : जितेन्द्र तिवारी
बम मिलने की घटना को लेकर भाजपा प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी ने तृणमूल प्रार्थी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती मतलब ही बम-गोली। अतीत में वह जो करते आये है, वहीं कर रहे है। ममता बनर्जी ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाकर यह सब करने की छूट दे दी है। जब तक वह रहेंगे यही सब करेंगे।
………..
जितेन्द्र तिवारी बाहरी, मैं भूमिपुत्र : नरेन्द्रनाथ
वहीं नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पांडेश्वर में बिहार-झारखंड से काफी बाहरी लोग आ रहे है। जिसके कारण डर लग रहा है। इसके बाद इस तरह की घटनायें हो रही है। वह लोगों से अपील करेंगे कि गांव में रात को पहरा दे। बाहर से आनेवालों को घुसने न दे। उन्होंने खुद को भूमिपुत्र तथा जितेन्द्र तिवारी बाहरी कहा।