ASANSOLKULTI-BARAKAR

मोदी समाज कुल्टी द्वारा होली उत्सव

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी,:
मोदी समाज कुल्टी द्वारा शुक्रवार
की देर शाम कुल्टी रानितलाब पोस्ट आफिस के समीप स्थित शंकर मैरेज हाल में होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
होली उत्सव समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने
फिता काटकर किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ सभागार में उपस्थित लोगों द्वारा संजुक्त रूप से राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
उसके बाद कार्यक्रम मुख्य अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे एवम बिशिष्ट अतिथी कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर के सचिव तपन सरकार एवम मोदी समाज के मनोज कुमार मोदी को सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर मोदी समाज द्वारा मोदी समाज के वरिष्ठ महिला एवम पुरुष को बिशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों में मुख्य रूप से रामनाथ मोदी, रामेश्वर मोदी, भीखन मोदी, बद्री मोदी, शंकर मोदी, बंशी मोदी , लक्ष्मी मोदी, मिनी मोदी, ज्योति मोदी, सुनीता मोदी, एवम रीता मोदी, को सम्मानित किया गया ।
होली मिलन उत्सव के दौरान बच्चो द्वारा नृतय एवम संगीत के साथ बिभिन्न सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ होली उत्सव के दौरान एकदूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाये दी ।
कार्यक्रम का संचालन प्रेमलाल बर्णवाल , रघु मोदी एवम रविंदर मोदी ने किया ।


कार्यक्रम के आयोजन में मोदी समाज कुल्टी के सक्रिय सदस्य महेंद्र मोदी, बिजय मोदी, अनूप मोदी, सतीष मोदी, सहित मोदी समाज की छात्र छात्राओं का बीशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply