हाब्ला मंडल ने बदला पाला, फिर तृणमूल में
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के पूर्व पार्षद स्वपन मंडल उर्फ हाब््ल मंडल ने एक बार फिर पाला बदला है वह फिर से तृणमूल में आ गए हैं कुछ समय पहले ही वह तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
स्वपन मंडल उर्फ हब्ला दा, भाजपा से कुल्टी विधानसभा की टिकट न मिल पाने की नाराजगी पर फिर से तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। कुल्टी विधायक सह प्रार्थी उज्जवल चटर्जी ने झंडा थमा कर तृणमूल में शामिल किया।
वार्ड 18 के दिग्गज नेता ने शुरुआत कांग्रेस से किया था वह कुल्टी नगर पालिका में दो बार पार्षद भी रह चुके है।, फिर एक बार कांग्रेस से बेटी को टिकट देकर पार्षद बनाया। बाद मे किसी कारण तृणमूल कांग्रेस में गये।
फिर भाजपा का दााभन पकड़ा, पर भाजपा में कोई विशेष जगह नहीं मिलने के कारण तृणमूल कांग्रेस का दामन फिर से एक बार थामा।