ASANSOL

फिर से दौड़ेगी आसनसोल-चेन्नई ट्रेन

बंगाल मिरर, आसनसोल, मार्च 29, 2021 :1 साल से अधिक समय बीतने के बाद फिर से आसनसोल और चेन्नई के बीच साप्ताहिक ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे जसीडीह और तांबरम के बीच सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी।

02376 जसीडीह – तांबरम सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्‍पेशन 14.04.2021 से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्‍येक बुधवार को 13.20 बजे जसीडीह से खुलेगी और अगले दिन 22.25 बजे तांबरम पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय उसी दिन 16.00 बजे होगा।

02375 तांबरम – जसीडीह सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्‍पेशन 17.04.2021 से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्‍येक शनिवार को 12.55 बजे तांबरम से खुलेगी और अगले दिन 22.25 बजे जसीडीह पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय अगले दिन 20.25 बजे होगा।

गौरतलब है कि आसनसोल चेन्नई साप्ताहिक ट्रेन को ही जसीडीह-तांबरम के रूप में चलाया जाता है

Leave a Reply