कल्ला में एक व्यक्ति को कोरोना, जिले में 270 सक्रिय
बंगाल मिरर, आसनसोल ः पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों से रोजाना 20 से अधिक संक्रमित पाये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 270 पहुंच गई है। आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत कल्ला अस्पताल कालोनी में एक व्यक्ति को कोरोना हुआ है। बताया जाता है कि कल्ला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स के पति कोरोना संक्रमित हुए हैं।