Bengal Chunav चल रहा फर्जी रिपोर्ट का खेला
फर्जी रिपोर्ट से सांसे फूल रही राजनेताओं की
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Bengal Chunav बंगाल के दूसरे चरण में हॉटसीट नंदीग्राम में 1 अप्रैल को मतदान होना है। इसके पहले सोशल मीडिया पर फर्जी रिपोर्टों को वायरल करने का खेला चल रहा है। आईपैक की रिपोर्ट में शुभेंदु, आईबी की रिपोर्ट में टीएमसी को बढ़त दिखाई जा रही है। तो शुभेंदु और ममता का चैट वायरल हो रहा है। हालांकि यह सभी फर्जी है।
सोशल मी़डिया पर फैलाये जा रहे फर्जी रिपोर्ट और संदेशों के कारण राजनीतिक दलों की सांसें फूल रही है। भाजपा हो या टीएमसी सभी इन फर्जी रिपोर्ट को लेकर परेशान है।
होली की शाम आईपैक की एक कथित रिपोर्ट वायरल किया गया। जिसमें लिखा था कि नंदीग्राम में शुभेंदु को बढ़त मिल रही है। इसके तुरंत बाद टीम आइपैक सक्रिय हुई और इसे फेक बताते हुए सभी ग्रुप में इस रिपोर्ट को फेक लिखकर संदेश भेजा।
आईबी की फर्जी रिपोर्ट वायरल
इसके पहले टीएमसी की ओर से एक आईबी की रिपोर्ट बनाकर वायरल की गईष जिसमें दिखाया जा रहा है कि दो तिहाई बहमत के साथ टीएमसी की सत्ता में वापसी होगी। हालांकि आईबी ने भी इसे फेक बताया है।
Bengal Chunav वहीं आडियो क्लिप वायरल होने के बाद भाजपा द्वारा एक व्हाटसएप चैट वायरल किया जा रहा है। जिसमें शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम के चुनाव मैदान से हटने का अनुरोध करते हुए कोई लिख रहा है। इसका मजमून ऐसा है मानो टीएमसी सुप्रीमो शुभेंदु से अनुरोध कर रही हो। दावा किया जा रहा है कि यह भी फेक है, यह भाजपा आईटी सेल की करामात है।