DURGAPURPolitics

अश्लील फिल्म में भाजयुमो नेता, वीडियो वायरल

भाजयुमो नेता ने कहा कि कुछ वर्ष पहले फिल्म किया था, अब बदनाम करने की साजिश

बंगाल मिर, दुर्गापुर :  देश के विभिन्न हिस्सों में सेक्स टेप एवं अन्य अश्लील वीडियो को लेकर कई बार राजनेता फंस चुके है। अब अश्लील फिल्म में काम करने को लेकर भाजयुमो जिला सचिव जीत चक्रवर्ती विवादों में घिर गये। चुनाव से पहले जीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अश्लील दृश्य में बतौर अभिनेता जीत दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।

यह वीडियो पूरे शिल्पांचल में चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद भाजयुमो जिला महासचिव दीपक सिंह ने जीत को शोकॉज भी किया है। वहीं इस संबंध में जीत चक्रवर्ती ने कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से कोई बयान देने का निर्देश नहीं है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि वह पहले मॉडलिंग के क्षेत्र में थे। कुछ वर्ष पहले अश्लील फिल्म में कुछ सीन किये थे। उनके उसी फिल्म के सीन को अब वायरल कर मुझे राजनीतिक तौर पर बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कहेंगे।

Leave a Reply