ASANSOLDURGAPUR

Bengal Poll 2021 :जिले में पहले दिन रण में कूदे पांच योद्धा

बंगाल मिरर, आसनसोल :  Bengal Poll 2021 :जिले में पहले दिन रण में कूदे पांच योद्धा पश्चिम बर्द्धमान के चुनावी मैदान में नामांकन के पहले दिन पांच उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। 

बुधवार सुबह आसनसोल एसडीओ कार्यालय में विधानसभा संख्या 281 आसनसोल उत्तर के लिए एसयूसीआई(सी) के उम्मीदवार संजय चटर्जी और विधानसभा संख्या 283 में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार देवसर बेसरा ने नामांकन दाखिल किया। दूसरी ओर, दुर्गापुर एसडीओ कार्यालय में विधानसभा संख्या 275 से पांडवेश्वर से एसयूसीआई(सी) उम्मीदवार डोना गोस्वामी, दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र संख्या 276 से जुगल कृष्ण पाखिरा और दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अधिवक्ता सोमनाथ बनर्जी ने अपना नामांकन पर्चा भरा। पश्चिम बर्दवान जिला के नौ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच के लिए उम्मीदवारों ने बुधवार को अपना नामांकन जमा किया।

Leave a Reply