पांच पंचायत सदस्य, आदिवासी संगठन समेत सैकड़ों शामिल हुए भाजपा में
बंगाल मिरर, आसनसोल: पांच पंचायत सदस्य, आदिवासी संगठन समेत सैकड़ों शामिल हुए भाजपा। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बावला के चार पंचायत अध्यक्षता केंद्र के एक और पंचायत सदस्य समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक तथा लाउदोहा के आदिवासी संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा।
आसनसोल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता राजीव तिवारी एवं उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी ने झंडा कमाकर सभी को भाजपा में शामिल कराया इस मौके पर पूर्व पार्षद कल्याण दास गुप्ता अमित तुलसियान अभिजीत आचार्य जिला नेता अपूर्व हाजरा, संजय यादव, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।