DURGAPURLatest

आंदोलन पर उतरे SAIL कर्मी, DSP में गेट जाम

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: आंदोलन पर उतरे SAIL कर्मी, DSP में गेट जाम। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के हजारों कर्मियों के करीब साढे 4 साल से बकाया वेतन समझौता को लेकर का धैर्य जवाब देने लगा है।

शुक्रवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मियों ने मेन गेट को जाम कर विरोध जताया मेन गेट जाने के लिए बने ओवर ब्रिज पर सैकड़ों की संख्या में कर्मियों ने प्रतिवाद में जाम कर दिया जिससे प्लांट में जाने वाले कर्मियों की भीड़ जमा हो गई। कर्मियों ने मांग किया कि उन्हें उचित वेतन समझौता जल्द से जल्दी आ जाए अन्यथा वह लोग हड़ताल पर जाएंगे।

गौरतलब है कि एनजेसीएस की बैठक में वेतन समझौता को लेकर कोई हल नहीं निकल पा रहा है बीते तीन बैठकों में प्रबंधन अपने रुख पर अड़ा रहा जबकि यूनियनों की मांग है कि उचित वेतन समझौता किया जाए लेकिन प्रबंधन एक ही राग अलाप रहा है जिसके बाद कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Leave a Reply