दुर्गापुर में संयुक्त मोर्चा के चार ने किया नामांकन
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : आगामी 26 अप्रैल को जिले के 9 सीटो मतदान होगा। बुधवार 7 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। शनिवराको संयुक्त मोर्चा के दुर्गापुर पूर्व एवं पश्चिम, पांडेश्श्वर और रानीगंज विधानसभा के 4 उम्मीदवारों ने दुर्गापुर महकमा शासक के कार्यालय में अपना नामांकन किया। दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम के आभाष राय चौधरी, दुर्गापुर पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेश चक्रवर्ती, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार हेमंत प्रभाकर और पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार सुभाष बाउरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। सभी उम्मीदवार शहर कार्यालय से जुलूस निकलकर महकमा शासक कार्यालय पहुंचे।



