ASANSOL

शाहिद का कांग्रेस से इस्तीफा, तृणमूल में जाने की अटकलें

बंगाल मिरर, आसनसोल: शाहिद का कांग्रेस से इस्तीफा, तृणमूल में जाने की अटकलें। शिल्पांचल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा जिला सचिव शाहिद परवेज ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर संगठन को कमजोर करने का ठीकरा फोड़ा है। वही टिकट बंटवारे पर भी गहरी नाराजगी जताते हुए जिला अध्यक्ष को पार्टी को कमजोर करने का जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफा दिया है।

वही अटकलें हैं कि वह जल्दी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं उनके साथ और भी कई कांग्रेसी तृणमूल का दामन थाम सकते हैं। चेलीडान्गा के एक नेता भी कांग्रेस से इस्तीफा देने सकते हैं। वह शीघ्र ही कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में जा सकते हैं।

Leave a Reply