ASANSOLLatestPOLL 2021

चुनाव आयोग ने हटाये पश्चिम व पूर्व बर्दवान समेत 3 डीएम

बंगाल मिरर, आसनसोल: चुनाव आयोग ने प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन जिलों के डीएम को हटा दिया है।

चुनाव आयोग ने पश्चिम और पूर्व बर्द्धमान के अलावा दक्षिण दिनाजपुर के डीएम को हटा दिया है। पश्चिम बर्दवान के डीएम पूर्णेन्दु माजी की जगह अनुराग श्रीवास्तव को, पूर्व बर्दवान के डीएम एनाउर रहमान की जगह शिल्पा गौरीसरिया और दक्षिण दिनाजपुर के डीएम निखिल निर्मल की जगह सी मुरगन को भेजा जा रहा है।

Leave a Reply