जामुड़िया में मिला बम, सीआईडी ने किया निष्क्रिय
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, जामुड़िया : चुनाव से पहले अब जामुड़िया में मिला बम। सीआईडी बम डिस्पोजल टीम ने पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया में बरामद तीन सॉकेट बमों को निष्क्रिय कर दिया। जामुड़िया थाने के अंतर्गत आने वाले केंदा इलाके में एक खाली मैदान में बमों को डिफ्यूज किया गया।




पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले नेशनल रोड नंबर 60 से सटे केंदा गांव के वेटिंग रूम के पीछे एक पैकेट रखा गया था और गोली भी थी। जामुड़िया पुलिस ने सूत्रों से सूचना प्राप्त करने के बाद तीन सॉकेट बम बरामद किए। बम निरोधक दल ने बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की मौजूदगी में उनको निष्क्रिय किया। चुनाव से पहले ऐसे बमों के मिलने से राजनीतिक क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। हालांकि, पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि किस उद्देश्य के लिए बम किसने लाए थे।