SAIL-ISP कोरोना विस्फोट से दहला, रिकार्ड संख्या में कर्मी हुए संक्रमित
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL-ISP कोरोना विस्फोट से दहला. बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी में जैसे कोरोना का विस्फोट हुआ है। इसके बाद से पूरे प्लांट से लेकर प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। एक साथ यहां 56 कर्मचारी और अधिकारी एवं अनके परिजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।



आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 अप्रैल को 214 आईएसपी कर्मियों तथा अधिकारियों की कोरोना जांच सेल आईएसपी के बर्नपुर अस्पताल में करायी गयी थी। इसमें से 112 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 40 से अधिक आईएसपी कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। बाकी कर्मियों की जांच रिपोर्ट शाम को आने की संभावना है।
Corona से जिले में फिर एक मौत, देश के इस शहर में लॉकडाउन, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू
