ASANSOL

Duronto Express से पटना का युवक हजारों के बीयर साथ गिरफ्तार

बंगाल मिरर, आसनसोल: Duronto Express से पटना का युवक हजारों के बीयर साथ गिरफ्तार। आसनसोल स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने लगातार दूसरे दिन ट्रेन से भारी मात्रा में बीयर जबकि है गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल के वेस्ट पोस्ट और सीआईडी ने संयुक्त रूप से छापा मारकर शालीमार पटना दुरंतो एक्सप्रेस ₹18000 का बीयर जब्त किया। इस मामले में पटना के गोलू कुमार को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया

वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शालीमार पटना दुरंतो एक्सप्रेस के एस 6 कोच से बीयर जप्त किया गया है इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है

गौरतलब है कि 1 दिन पहले भी रेलवे सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना के आधार पर इसी ट्रेन के S5 कोच में छापा मारकर भारी मात्रा में बीयर जब्त किया था

Leave a Reply