KULTI-BARAKARPoliticsPOLL 2021

कुल्टी में कमल खिलाने का मन बना चुकी जनता : पोद्दार

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी विधानसभा से भाजपा के प्रार्थी डॉ अजय पोद्दार ने कुल्टी विधानसभा के मंडल एक के तहत वार्ड  103 ओर 105 में शनिवार को चलाया जनसम्पर्क अभियान। जहां वार्ड 103 के झालबागान , टालीमोड़ के विभिन्न इलाके में उन्होनें लोगों से भाजपा के समर्थन करने की अपिल की।

वही इस जनसंपर्क अभियान में डॉ पोद्दार ने कहा कि कुल्टी कि जनता इस बार कुल्टी में कमल खिलाने का मन बना चुकी है। अब बस दो मई का लोगो को इंतजार है। बंगाल में परिवर्तन की बाहर है। जहा उन्होंने सोनार बांगला के लिए वोट करने का अपिल की। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से छेत्र में जनता का अपार प्यार मिल रहा है ।  इससे साफ जाहिर है कि जनता कुल्टी के बदलाव की दिशा में है। 

  • election advt mj
  • election advt

इस मौके पर मंडल एक के सभापति बबलू पटेल, पूर्व पार्षद साधन पाल, इंद्रजीत पाल, संजू घोष, काजल पाल, विकाश झाल, पारमिता पट्टनायक उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *