जितेंद्र के लिए चैताली ने मांगे वोट
बंगाल मिरर, पांडेश्वर: पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रार्थी जितेंद्र तिवारी के लिए उनकी पत्नी चैताली तिवारी ने प्रचार अभियान चलाया। पांडेश्वर के छोरा अंचल में चैताली तिवारी ने रोड शो किया। विभिन्न इलाकों में गई तथा ग्रामीणों से मिली और जितेंद्र तिवारी के लिए वोट मांगे।
पांडेश्वर के विकास और शांति के लिए उन्होंने जितेंद्र तिवारी को समर्थन करने की अपील की।