ASANSOLBengali News

भूतपूर्व पार्षद स्वपन चांद का निधन शोक की लहर

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद स्वपन चांद का निधन शनिवार को हो गया। उनके निधन पर तृणमूल कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। गौरतलब है कि स्वपन चांद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे बाद में वह तृणमूल में आ गए । वाममोर्चा के शासनकाल में कांग्रेस नेता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

Swapan chand file photo

उनके निधन पर मंत्री मलय घटक,तृणमूल नेता भी शिवदासन दासू, भाजपा नेता के कृष्णेन्दु मुखर्जी, सीपीएम नेता पार्थो मुखर्जी, तृणमूल नेता गुलाम सरवर,पूर्व पार्षद कविता यादव शिक्षक नेता मुकेश झा मनोज यादव समेत अन्य ने गहरा शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *