ASANSOL

मंडल रेल अस्पताल में लगा आधुनिक फ्रीज, रखे जायेंगे 10 हजार वैक्सीन

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में एक आधुनिक फ्रिज लाया गया इस फ्रिज का मूल्य ₹137000 का है आसनसोल रेल मंडल में पहली बार या फ्रीज लाया गया इस फ्रिज का मुख्य विशेषता यह है कि कोविड-19 के जो वैक्सीन होते है यह वैक्सीन कोCMOH कार्यालय से लाया जाता है उसके बाद जो कोविड-19 वैक्सीन लाया जाता था उसके बाद प्रयोग कर कर शाम को जो बच जाता था उसको वापस किया जाता है इसी प्रॉब्लम को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल में इस आधुनिक फ्रिज को लाया गया इस फ्रीज में कोविड-19 का वैक्सीन हो या कोई भी व्यक्ति इसकी क्षमता लगभग 10,000 वैक्सीन रखने की है

अगर किसी प्रकार का लोडशेडिंग जाता है तो 7 दिन तक हमारा कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित में रहेगा आसनसोल रेल मंडल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट  डा. मनोरंजन महतो ने बताया कि कोविड-19 फिर से पूरे देश में बढ़ रहा है इसी को लेकर हम लोगों ने अपने तरफ से पूरा सुरक्षा का भरपूर इंतजाम कर रखें अगर इस प्रकार का कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव होता है तो तो तत्काल हम लोग उनका वैक्सीन उपलब्ध रखें

Leave a Reply