कुल्टी के भाजपा प्रार्थी डा. अजय पोद्दार ने जारी किया संकल्प पत्र
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: बंगाल में भाजपा की सरकार आना निश्चित है, और कुल्टी की जनता ने तय कर लिया है कुल्टी बिधानसभा में कमल खिलेगा ऊक्त बाते कुल्टी बिधानसभा से भाजपा उमीदवार डाक्टर अजय पोदार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित पाटी कार्यलय में कही। उन्होने कहा कि तृणमूल कॉग्रेस के गुंडे चुनाव के दिन उत्पात करेंगे । उन्होंने चुनाव पददधिकारी से निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया । उन्होंने एक संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि कुल्टी विधानसभास को पुनः औद्योधिक अअंचल के रूप में स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
कुल्टी सेल के खाली पड़ी जमीनों में नए बड़े उद्योग स्थापित किये जायगे । साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना हर घर नल से जल योजना का काम किया जाएगा। जल संयोजन के नाम पर की गई अवैध वसूली की जाच कराऊंगा। मा कल्यानेश्वरी मन्दिर एवं उसके आसपास के इलाके में राष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास करूंगा । कुल्टी अंचल में सबडिवीजन कार्यालय की स्थापना कराऊंगा। सभी स्वास्थ केंद्रों में डॉक्टर की प्रति नियुक्ति कराया जाएगा ,ब्लड बैंक की स्थापना होगी,कुल्टी में आईटीआई ट्रेनिग कॉलेज,ओर बंगला एवं हिंदी माध्यम के दो विद्यालय तथा एक कॉलेज की स्थापना करूंगा।
कुल्टी समेलनी के सभागार को राष्ट्रीय स्थर के आडिटोरियम बनाया जाएगा तथा जगह जगह पार्किग बनाई जायगी ।
इस अवसर पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉग्रेस महिला अध्यक्ष सोमा दास ने तृणमूल छोड़ कर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथा भाजपा का दामन थाम लिया । प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष सुब्रतो मिश्रा,मण्डल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल ,एस टी एस टी के जिला अध्यक्ष सुकुटुडु ,अभिजीत आचर्य,साधन पाल ,गोबिंद माझी ,गोरा चंद चटर्जी , जिला सचिव केशव पोदार ,विभास सिह,मनमोहन राय ,प्रेम देव दाश ,सोनू चौरसिया,सहित अन्य लोग उपस्थित थे