बीजेपी के नेता डेली पैसेंजर का काम कर रहे : मलय घटक
बंगाल मिरर, आसनसोल: आज वार्ड नंबर 44 के घांटी गली में छोटी मस्जिद के पास आसनसोल उत्तर विधानसभा के तृणमूल प्रार्थी मलय घटक के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया गया इस सभा में मुख्य रूप से उपस्थित थे सैयद मोहम्मद अफरोज पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ नंद बिहारी यादव शाहिद परवेज बिमल जालान मुकेश झा राकेश केडिया शंभू गुप्ता सिराज राजदान शबनम खान और सैकड़ों आसपास के लोग।




इस सभा में मलय घटक ने कहा कि बंगाल चुनाव में इस बार बीजेपी के नेता डेली पैसेंजर का काम कर रहे हैं सभी जगह घूम घूम कर बोल रहे हैं डबल इंजन की सरकार बनाएं। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं की झारखंड उड़ीसा मध्य प्रदेश इन सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार थी डबल इंजन की सरकार थी वहां के लोग बीजेपी को क्यों नकार दिए। बीजेपी में जनता के लिए कुछ नहीं किया केवल 2 लोगों के लिए किया और वह है अंबानी और अडानी।
देश के सभी प्रधानमंत्रियों ने कुछ ना कुछ देश में बनाया लेकिन नरेंद्र मोदी ने सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया और देश को खुलेआम बेच रहे हैं। आज ममता बनर्जी बीजेपी और नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी विरोधी है कुछ भी होता है सबसे पहले ममता बनर्जी आवाज उठाती है इसलिए बीजेपी उन को हराकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। आज ममता बनर्जी बंगाल की ही नहीं बल्कि देश की नेता है इसलिए ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी को ही दें और किसी लालच में ना आकर वोट का बंटवारा ना होने दें।
इसके बाद रहा लेन मोड़ से मलय घटक के समर्थन में एक जुलूस का आयोजन किया गया जो आसपास के इलाकों में घूमते हुए हटन रोड मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ।